UP Board (Sr. Secondary) | School Code : 50-1009 | Call US:7309949130| Email Id : mahobaggicmahoba@gmail.com

Slide background
Slide background
Slide background

आपका स्वागत है 
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज

विद्यालय अपनी समस्त छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव तत्पर | राजकीय बालिका इण्‍टर कालेज महोबा उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित है, उत्तर प्रदेश बोर्ड का मुख्य कार्य राज्य में हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा आयोजित करना होता है। इसके अलावा राज्य में स्थित विद्यालयों को मान्यता देना, हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट स्तर के लिये पाठ्यक्रम एवं पुस्तकें निर्धारित करना भी प्रमुख कार्य है।
साथ ही बोर्ड अन्य बोर्डों द्वारा ली गयी परीक्षाओं को तुल्यता प्रदान करता है। आने वाले समय में सदा बढ़ते रहने वाले कार्यभार को देखते हुए, बोर्ड को पूरे क्षेत्र में अपनी गतिविधियों के इलाहाबाद स्थित केन्द्रीय कार्यालय से कई समस्याओं का नियंत्रण और संचालन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। अतः बोर्ड के पाँँच क्षेत्रीय कार्यालयों की स्थापना मेरठ (१९७३), वाराणसी (१९७८), बरेली (१९८१), प्रयागराज (१९८७), गोरखपुर (२०१६), में की गई। इन कार्यालयों में क्षेत्रीय सचिवों की नियुक्ति की गईं, जिनके ऊपर इलाहाबाद स्थित मुख्यालय के सचिव प्रधान कार्यपालक के रूप में कार्यरत रहते हैं।

Latest Circulars

Highlights

प्रधानाचार्य श्रीमति सरगम खरे जी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ

प्रधानाचार्य श्रीमति सरगम खरे जी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ

प्रधानाचार्य श्रीमती सरगम खरे जी माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ

प्रधानाचार्य श्रीमती सरगम खरे जी माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ